Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 200 मरीजों का उपचार

बस्ती । पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल गोटवा में 6 दिसम्बर रविवार को बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। क्लब के उपाध्यक्ष रो. डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि आर्थिक धनाभाव के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक लोग अस्पताल जाने से कतराते हैैं। निःशुल्क चिकित्सा शिविर एक अवसर है। समय- समय पर ऐसे शिविर आयोजित कर लोगों की सेवा की जाती है। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डा. आर.एन. चौधरी ने किया।

आयोजक रो० डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि शिविर में 200 से अधिक मरीजों का परीक्षण डा. अजय आनन्द, डा. चन्दा सिंह,डा. आलोक रंजन, डा. लाल जी यादव, डा. राधेश्याम पाण्डेय, डा. मधु पासवान, डा. प्रेमांशी, डा. आर.एन. शर्मा, डा. मुक्तेश्वर मिश्र आदि ने परीक्षण कर उपचार किया। शिविर में त्वचा, स्त्री रोग,पेट सम्बन्धी रोग, किडनी,लीवर, बुखार, सांस फूलने, अस्थमा आदि के मरीजों की संख्या सर्वाधिक थी।
मरीजों की निःशुल्क जांच कर औषधि उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष रो० किशन गोयल, रो० एल. के. पाण्डेय, रो०श्रीकान्त शुक्ल, रो०अच्युत अग्रवाल, रो० मुनुरूद्दीन के साथ ही पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल के चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों आदि ने योगदान दिया।