Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

कांग्रेस नेताओं ने बाबा साहब को किया नमन्

बस्ती । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर रविवार को संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के कटेश्वर पार्क स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये कहा कि आजादी के आन्दोलन से लेकर देश के नव निर्माण तक उनका विशेष योगदान सदैव याद किया जायेगा।
कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमण्डल में बाबा साहब आजाद भारत के प्रथम विधि मंत्री तो थे ही संविधान निर्माण में उनका विशेष योगदान था। समाज के दबे कुचले लोगों की वे आवाज थे।
बाबा साहब को नमन् करने वालों में पूर्व विधायक राम जियावन, अनिल भारती, वृजेश आर्य, अलीम अख्तर, विकास वर्मा, अंकित कुमार, पंकज गौतम, अर्जुन कन्नौजिया, लवकुश आदि शामिल रहे।