Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे बाबा साहब- राजकिशोर सिंह

बस्ती । बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर रविवार को बहुजन समाजपार्टी जिलाध्यक्ष जय हिन्द गौतम के संयोजन में मालवीय रोड स्थित एक हाल में संगोष्ठी का आयोजन कर उन्हें नमन् किया गया।
मुख्य अतिथि सुधीर कुमार भारती ने बाबा साहब के जीवन संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि वे जिन आदर्शो के लिये सदैव लड़े, लोगों को एकजुट किया हमें उस दिशा में आगे बढना होगा।
विशिष्ठ अतिथि पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह ने कहा कि बाबासाहब भीमराव अंबेडकर स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम अर्पित कर दिया था वे दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। अंबेडकर के विचारों ने लाखों युवाओं को प्रेरित किया और उनके विचारों पर चलकर कई युवाओं की जिंदगी बदल गई। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढने की जरूरत है।
पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह ने कहा कि वे बाबा साहब ने कहा था कि ‘वे इतिहास नहीं बना सकते जो इतिहास को भूल जाते हैं।” उन्होने शिक्षित बनो, संघर्ष करो का जो संकल्प व्यक्त किया था उस दिशा में निरन्तर आगे बढने की जरूरत है।
बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् करने वालों में रमेश गौतम, वृजकिशोर उर्फ डिम्पल, भगवानदास, कल्पनाथ बाबू, देवेन्द्र प्रताप उर्फ शानू सिंह, के.के. गौतम, उदयभान, यशोदानन्द निषाद, हरिशंकर चौधरी, शायदा खातून, अरशद खुर्शीद, पुष्पा चन्द्रा, सुवोध यादव, राम सूरत चौधरी आदि शामिल रहे। वक्ताओं ने बाबा साहब के संकल्पों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में दिनेश गौतम, धर्मदेव प्रियदर्शी, सुभाष गौतम, शिवम उर्फ गुड्डू चौधरी, राना अम्बेडकर, रामनिरंजन राना, नरेन्द्र सिंह, पं. सदानन्द शर्मा, सुभाष चौधरी, शिवराम कन्नौजिया, मोबीन कबाडी, रामदास एडवोकेट, बनवारीलाल कन्नौजिया, कृपाशंकर, के साथ ही बसपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।