Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

मनमाने ढंग से बिजली बिल वसूल रहा बिजली विभाग,डीएम से शिकायत

बनकटी/बस्ती।विद्युत विभाग हमेशा से चर्चाओं में रहा है । कभी बिना कनेक्शन वालों को बिजली बिल भेज दिया जाता है तो कभी दो-चार बल्ब जलाने वाले उपभोक्ताओं को लाखों का बिल थमा दिया जाता है ।
विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राम सकल मौर्य ने जिलाधिकारी एवं मुख्य अभियंता विद्युत वितरण खंड बस्ती क्षेत्र बस्ती को शिकायती पत्र देकर उपभोक्ताओं के शोषण के खिलाफ सेवा प्रदाता कंपनियों के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है ।शिकायती पत्र में लिखा कि गांव के सभी उपभोक्ताओं को एक साथ समय पर बिजली का बिल नहीं दिया जाता । गांव के सैकड़ों उपभोक्ताओं में से महज दस या पांच लोगों को ही महीने में बिजली दिया जाता है ।
सेवा प्रदाता कम्पनियों के मीटर रीडिंग कर्मी अपने घरों पर रहकर उपभोक्ताओं को बिना उनके घर जाए ही मनमाने ढंग से बढ़ाकर बिजली बिल फीड कर देते हैं जिससे उपभोक्ताओं पर अधिक बिल भुगतान का भार पड़ता है । बिजली बिल की अनियमितता को सही कराने उपभोक्ताओं को सैकड़ों बार कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ता है । भाग दौड़ से परेशान उपभोक्ता भेजे गए बिजली बिल का भुगतान कर अपना पीछा छुड़ाता है ।