Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

रेवरादास बना कब, बुलबुल, स्काउट और गाइड वर्दी वाला जिले का पहला कम्पोजिट विद्यालय

बस्ती।शासन की मंशा के अनुसार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल के आदेश के क्रम में रेवरादास कम्पोजिट विद्यालय विकास क्षेत्र हर्रैया में स्काउट, गाइड,कब और बुलबुल की वर्दी का वितरण किया गया।जनपदीय स्काउट शिक्षक और जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह ने वर्दी का वितरण करते हुऐ बताया कि प्रत्येक विद्यालयों में पंजीकृत कब बुलबुल स्काउट गाइड की यूनिट अनिवार्य है,स्काउट गाइड कब बुलबुल को एक वर्दी, नियमित मिलने वाले स्कूल यूनिफार्म के साथ उपलब्ध कराने का शासनादेश पूर्व में जारी है।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजीव शरण चौधरी,संजय कुमार,वन्दना सिंह,अनिल घर दूबे,सीता कुमारी,अनीता वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।