Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

आयुष चिकित्सकों ने मंत्री को सौपा 3 सूत्रीय ज्ञापन

समस्याओं के निस्तारण की मांग
बस्ती। मेन स्ट्रीमिंग ऑफ आयुष के नोडल अधिकारी डा. वी.के. वर्मा के नेतृत्व में चिकित्सकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने शनिवार को सर्किट हाउस में प्रदेश के मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग आशीष पटेल को 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि आयुष चिकित्सकों को समय से वेतन भुगतान के साथ ही 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि बढोत्तरी का भुगतान कराया जाय।
ज्ञापन देते हुये डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि आयुष चिकित्सक पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का पालन करते हैं किन्तु उन्हें समय से वेतन का भुगतान तक न मिल पाने से उनके समक्ष आर्थिक समस्या बनी रहती है। बताया कि आयुष औषधियों की उपलब्धता समय से न हो पाने के कारण मरीजों को समुचित लाभ नहीं मिल पाता। उन्होने मंत्री आशीष पटेल से आग्रह किया कि आयुष चिकित्सकों की समस्याओं का निस्तारण प्रभावी ढंग से कराया जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में डा. जुनैद अहमद, डा. सतीश चौधरी, डा. प्रदीप शुक्ल, डा. राम प्रसाद, डा. दिनेश सिंह कुशवाहा, डा. धर्मेन्द्र चौधरी, डा. आमिष कुमार, डा. सुनील सौरभ, डा. पी.एन. चौधरी आदि