Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

दौड़ प्रतियोगिता में रिया और अभिमन्यु सिंह रहे अव्वल

संतकबीरनगर।जितेन्द्र पाठक।प्रदूषण के प्रति जागरूकता दिवस और मंझरिया प्राथमिक विद्यालय के स्वच्छ भारत एक्सप्रेस की पहली वर्षगांठ के अवसर पर खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र के मंझरिया गाव में दौड़ और साईकल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साईकल और दौड़ रिया सिंह और अभिमन्यु सिंह अव्वल रहे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ग्राम पंचायत के बच्चों में आयोजक मंडल ने शील्ड और मैडल देकर सम्मानित किया । प्रतियोगिता में कोनी मंझरिया और मैनसिर के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिले के ग्राम पंचायत मंझरिया में बलजीत कुमार उर्फ लड्डू पासवान के अध्यक्षता में आज साइकिल और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग साइकिल रेस में रिया सिंह और अंकिता पासवान अव्वल रही वही बालक वर्ग दौड़ में अभिमन्यु सिंह अव्वल रहे। प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले बच्चों में आयोजक मंडल शील्ड मैडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के दौरान सहायक अध्यापिका अनीता सिंह ने कहा कि साइकिल के प्रयोग से पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है और शरीर के लिए भी लाभप्रद है।इस दौरान आयोजक बलजीत उर्फ लड्डू पासवान ने कहा की ऐसी प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है और यही बच्चे आगे चलकर देश और प्रदेश में जिले का नाम रोशन करते हैं।इस दौरान आयोजक बलजीत उर्फ लड्डू पासवान ने कहा की ऐसी प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है और यही बच्चे आगे चलकर देश और प्रदेश में जिले का नाम रोशन करते हैं। कार्यक्रम के दौरान मंझरिया प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका अनीता सिंह,शिक्षा मित्र मनभावति , धर्मेन्द्र पासवान, कमला देवी

शिक्षक संकुल ओम प्रकाश , स्वतंत्र त्रिपाठी परमवीर पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।