Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

चाकू मार कर युवक की हत्या शव पहुंच गांव

गौर बस्ती (अखिलेश यादव) कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एकटेकवा गांव निवासी राजकपूर निषाद (27)बर्ष पुत्र स्वर्गीय रामजी अपने रोटी रोजी के लिए दिल्ली कमाने गया था जहां गांव के ही निवासी बब्लू,प्रहलाद एंव अयोध्या निवासी किशन भी साथ रहते थे बीते रविवार शाम को आपस में कुछ कहा सुनी हुई बात-बात में इतना आगे बढ़ गई की किशन,प्रहलाद,बब्लू तीनो मिलकर राजकुमार को चाकू से मार कर हत्या कर दी मौके पर ही राजकुमार की मृत्य हो गई मौके पर दिल्ली माया पुलिस फोर्स पहुंची शव को कब्जे मे लेकर पुलिस पहलाद और किशन को गिरफ्तार कर लिया जबकि बबलू फरार चल रहा है सोमवार को दिल्ली पुलिस कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एकटेकवा गांव निवासी बब्लू की तलाश कर रही है दिल्ली पुलिस जिले में कई पूछताछ भी की लेकिन बब्लू हाथ नहीं लगा जिले के स्थानीय पुलिस भी बब्लू की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह पर दबिश कर रही है दिल्ली से आज सुबह लगभग 07 बजे एकटेकवा गांव पहुंचा शव राजकपुर का 1 बर्ष पूर्व नन्दिनी से शादी हुई पत्नी नन्दिनी और 5 माह पुत्र है परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है राज कपूर का अंतिम संस्कार रवई घाट किया गया ।