Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कुलदीप सिंह किया सम्मानित

बस्ती। जनपदीय स्काउट शिक्षक एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह को यातायात माह 2020 में सक्रिय भूमिका निभाने सहित जिला प्रशासन के प्रत्येक कार्य एवं अभियान में पूरे वर्ष सहयोग के लिये जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षा गृह में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया। सम्मानित किए जाने पर कुलदीप सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सम्मान से कुछ और बेहतर करने का जज्बा पैदा होता है। स्काउटिंग के साथ-साथ रेडक्रॉस सोसाइटी आदि संस्थाओं के साथ मिलकर सामाजिक सरोकारों से जुड़ा हर कार्य करना अच्छा लगता है,जिला प्रशासन के प्रत्येक कार्य अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई ।
श्री सिंह के सम्मानित किए जाने का संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी, अध्यक्ष मण्डलीय स्काउट गाइड समिति,डॉ. बृजभूषण मौर्य,जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त, जिला स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह, गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,जिला सचिव डॉ. हरेंद्र प्रताप सिंह,लीडर ट्रेनर,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पांडेय,जिला उप सचिव घनश्याम सिंह, पवन कुमार सिंह,शोभा सिंह,अन्जू सिंह,विनोद कुमार त्रिपाठी,माधुरी सिंह,अभिषेक युवा,गरिमा सिंह,वशि सिंह,गौरव सिंह, रौनक सिंह, विकास सिंह, विनीत कुमार सिंह, एडवोकेट प्रभाकर, मिश्रा,एडवोकेट रवि कुमार सिंह,राजीव शरण चौधरी,मुहम्मद इक़बाल,राम सजन यादव सहित तमाम लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।