Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

दर्जनों मांगलिक कार्यक्रमों में शरीक हुए डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी

संतकबीरनगर। अपनों के हर सुख दुख में सम्मिलित होने वाले सूर्या एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी आज पूरे दिन मांगलिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता देते नजर आए दर्जनों कार्यक्रमों में पहुंचकर समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जहां लोगों को उनके दांपत्य जीवन की बधाइयां दी । लगातार अपनों की खुशियों मे शरीक होकर मांगलिक पर्वों पर उज्जवल भविष्य की कामना करने मे भी कभी पीछे नही रहे। सोमवार के दिन भी अपने व्यस्ततम समय के बावजूद दर्जनों स्थानों पर पहुंच कर डा उदय प्रताप चतुर्वेदी अपनों के मांगलिक कार्यक्रम मे शरीक हुए। सबसे पहले डा चतुर्वेदी का सदहरा गाव पहुचा जहा बेहद करीबी निहाल पाण्डेय के बहन का तिलक समारोह था समारोह में पहुच कर डॉक्टर उदय ने लोगो से मुलाकात की।उसके बाद लश्कर खलीलाबाद ब्लाक के ग्राम भेड़िया गाव में पहुच कर संजय पाण्डेय के बेटी की शादी में सम्मलित हुआ और आशिर्बाद दिया । यहां से रवाना होकर डा चतुर्वेदी का कारवां पूर्व सांसद स्वर्गीय भालचंद यादव के गाव पहुचा बेटी की शादी में सम्मलित होकर डॉक्टर उदय ने अपना आशिर्बाद दिया । इसके बाद डॉक्टर उदय का काफिला बिश्रापर गाव पहुचा जहा के रहने वाले मिश्रा जी की बेटी की शादी में सम्मलित होकर वर वधु को आशिर्बाद दिया । इसके बाद डॉक्टर उदय खलीलाबाद स्थित श्याम नारायण तिवारी के घर शादी समरोह में सम्लित हुए इसके बाद डॉक्टर उदय का काफिला फैजाबाद के लिए रवाना हो गया । डा चतुर्वेदी ने कहा कि अपनों का सुख हो या दुख दोनो ही संबंधों को और मजबूत बनाने का जरिया होता है। यही समाज की वास्तविक संरचना का मूल होता है। इस दौरान सूर्या के व्यवस्थापक बलराम यादव, छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, निहाल चन्द पाण्डेय, अंकित पाल, राजकुमार यादव,सुबाष तिवारी , राम अशीष यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।