Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

क्षय रोगियों को प्रोटीनयुक्त पोषाहार का हुआ वितरण

बस्ती। जिला क्षय रोग चिकित्सालय कैंपस में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अरविंद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को प्रोटीन युक्त पोषाहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से डॉ मनोज सिंह जी के द्वारा तथा उम्मीद संस्था की तरफ से प्रोजेक्ट निदेशक श्री रमेश वर्मा एवं प्रोजेक्ट प्रबंधक श्री प्रशांत कुमार श्रीवास्तव के द्वारा मरीजो को गोंद लेकर निःक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को पोषण सामग्री का पोटली प्रदान किये । जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अरविंद कुमार मिश्र ने समाज के संभ्रांत व्यक्तियों से अपील किया कि निः क्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों के पोषण में सहयोग करते हुए देश को क्षय रोग मुक्त करने में अपना सहयोग प्रदान करें। डॉ मिश्र ने क्षय रोगियों के पोषण में सहयोग करने हेतु दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं उम्मीद संस्था के अध्यक्ष और पदाधिकारियों का इस सराहनीय कार्य के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह ने कहा की गरीब टीवी रोगियों का सेवा करने का जो अवसर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने दीया है उनके निर्देशों का पालन करते हुए 2025 तक देश व प्रदेश से टीवी रोग को खत्म कर दिया जाएगा
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक, अखिलेश चतुर्वेदी, सतीश चन्द्र पाण्डेय , अब्दुल सईद, अवधेश सिंह, गणेश तिवारी, अकुश गुप्ता,प्रिया पाण्डेय, राम, मुख्तार, ताई कमांडो ट्रेनर विनीत , छात्र नेता राहुल चौधरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।