Thursday, June 27, 2024
बस्ती मण्डल

अपने ब्लड से बचा सकते हैं चार लोगों की जान- विजय कुमार सिंह

बस्ती 14 जून। विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर बस्ती चेरिटेबल ब्लड बैंक पचपेड़िया में भीषण गर्मी और तेज धूप के बावजूद बड़ी संख्या में रक्तदानियों ने रक्तदान किया। इस मौके पर रक्तदान करने वालों को स्वैच्छिक रक्तदान का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ. प्रवीन कुमार श्रीवास्तव ने फीता काट कर किया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी राजेश श्रीवास्तव ने बताया की उन्होंने अभी तक 54 बार रक्तदान कर लोगों की जान बचाने का कार्य किया है।
ब्लड बैंक संचालक शुभम मिश्र ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि रक्तदान करने से हम चार लोगों की जान बचा सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति खासकर युवाओं को वर्ष में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान करके हम जहां एक तरफ जरूरतमंद की जान बचाते हैं वहीं खुद को स्वस्थ रखते हैं। रक्तदान करने से ब्रेन हेमरेज जैसी बीमारियों का खतरा बिल्कुल कम हो जाता है।
इस मौके पर कुल 34 यूनिट रक्तदान किया गया।
बस्ती चौरिटेबल ब्लड बैंक के डायरेक्टर विजय कुमार सिंह ने रक्तदान करने वालो का आभार प्रकट करते हुए कहा की हमें स्वस्थ जीवन शैली अपनाते हुए निरंतर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान को महादान कहा जाता है। एक व्यक्ति के रक्तदान से चार लोगों के जीवन की रक्षा की जा सकती है। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से उमंग शुक्ला, अतीत पान्डेय, शेषनरायण गुप्ता, मुकेश श्रीवास्तव, सुलभ, अतुल द्विवेदी, अवनीश सिहं, दीपू, आदित्य, व्यास कुमार, आकाश कुमार, नीरज गुप्ता, इरफान, समीर, प्रमोद, सुन्दरम, शिवम, अभिषेक पान्डेय, आशीष पांडेय, रिषभ पान्डेय, आकाश चौधरी, सूरज मिश्र, अनूप कुमार, अजीत यादव, वासित अली आदि लोगो ने रक्तदान किया।