Thursday, June 27, 2024
बस्ती मण्डल

पुण्यतिथि पर स्व परमेश्वर दत्त प्रजापति नाजिर को किया नमन

बस्ती 14 जून। अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ बस्ती द्वारा संस्थापक अध्यक्ष स्व परमेश्वर दत्त प्रजापति नाजिर की 45वीं पुण्यतिथि बैरिहवां स्थित कार्योलय पर नमन कर याद किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए दिनेश कुमार प्रजापति ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमे उनके बताये हुए रास्ते पर चलते हुए समाज की उन्नति के लिये काम करते रहना चाहिए। स्व नाजिर समाज की उन्नति के लिए निरंतर काम करते रहे।

उनके सुपुत्र जनार्दन प्रजापति ने कहा कि समाज में फैली कुरितियों को दूर करने के लिए उनका योगदान प्रजापति समाज भुला नहीं पायेगा। बड़े सुपौत्र पदुमनाथ प्रजापति ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रजापति समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें एकजुट होकर काम करने की जरूरत है।
महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राममिलन प्रजापति ने कहा कि स्व नाजिर के द्वारा समाज हित मेे किये कार्यों से हमें प्रेरणा लेकर समाज के उत्थान के लिए काम करने का संकल्प लेना होगा।
श्रद्धांजलि सभा में महेन्द्रनाथ प्रजापति, अमित प्रकाश प्रजापति, चन्द्र्रभान प्रजापति, मधुसूदन प्रजापति, शम्भूदत्त, शिवांश दत्त, पूनम प्रजापति, आराधना प्रजापति, चारू प्रजापति, अनीता प्रजापति, फुलेश्वरी देवी, रेणुका देवी, जिज्ञासा, शयाली दत्त, मिताली, प्रियंका प्रजापति, नरेन्द्रनाथ प्रजापति, वीजेेन्द्र प्रजापति, अंकुर प्रजापति, हरिेकेश प्रजापति, डा कृष्णकुमार प्रजापति, शिवेन्द दत्त, श्रेयांश, शैैलेन्द्र प्रजापति के साथ ही समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।