Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

हरैया/बस्ती। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 गांधीनगर के दो व्यवसायी की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश कसौधन की किराना व आड़त की एक दुकान थी। मंगलवार की रात लगभग 9:30 बजे दुकान बंद करके उसी दुकान में सोने चले गए। बगल में ही उनकी पत्नी, बेटी व एक नातिन सो रही थीं। उनका कहना है रात लगभग 12:00 बजे उनको कुछ जलने की बू आई जब उन्होंने उठकर देखा तो दुकान में आग लग चुकी थी। दुकान में सो रहे अपनी पत्नी, बेटी व नातिन को जगाया। बाहर निकल कर शोर मचाया। जब तक आस पास के लोग पहुंचते तब तक आग ने रौंद्र रुप ले लिया था। पास ही लोहे की गुमटी में सोनू श्रीवास्तव की मोबाइल रिचार्ज तथा ऑनलाइन फॉर्म भरने की दुकान को भी आग ने अपनी आगोश में ले लिया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती, तब तक आधे से ज्यादा सामान जलकर खाक हो चुका था। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग किन कारणों से लगी अभी तक इसका पता नहीं चला है। परंतु यह तो तय है कि आग ने दोनों व्यवसाईयों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने दरियादिली दिखाते हुए किराना व्यवसायी सुरेश कसौधन को 50 हजार व सोनू श्रीवास्तव को 10 हजार तात्कालिक सहायता प्रदान की है।