Thursday, June 27, 2024
बस्ती मण्डल

डी फॉर्मा के सफल संचालन के बाद अब मीरगंज के सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बी फॉर्मा की भी चलेंगी कक्षाएं

संतकबीरनगर। सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी मीरगंज में अब डी फॉर्मा के साथ साथ बी फॉर्मा कोर्स का भी संचालन शुरू हो जाएगा। सोमवार को शासन द्वारा इस संस्थान को बी फॉर्मा कोर्स के नियमित संचालन के लिए अनुमति प्रदान करने का पत्र जारी किया है। डा एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलसचिव ने सोमवार को जारी किए गए अपने आदेश में शासन द्वारा बी फॉर्मा के संचालन के लिए एनओसी दिए जाने की जानकारी दिया है। एनओसी जारी होने के बाद वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में अब बी फॉर्मा की कक्षाओं के संचालन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। उक्त जानकारी सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दी है। डा चतुर्वेदी ने बताया की संस्थान में डी फॉर्मा की कक्षाओं का संचालन पहले से ही संचालित किया जा रहा है। इसी सत्र से अब डी फॉर्मा कोर्स भी शुरू कर दिया जा रहा है। डा चतुर्वेदी ने बताया कि संस्थान में एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग के कोर्स भी इसी सत्र से शुरू कर दिए जाएंगे। जिससे जिले के नौनिहालों को रोजगार परक प्राविधिक शिक्षा से लैस करने में मदद मिलेगी। संस्थान में बी फॉर्मा का संचालन शुरू होने की जानकारी मिलने पर सूर्या ग्रुप ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। सूर्या ग्रुप की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी, एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी, राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती की एमडी शिखा चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, चिंतामणि उपाध्याय, आशुतोष पांडेय, पीजी कॉलेज नाथनगर के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, एसआर के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय, दुर्गेश गोस्वामी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविंद्र यादव, हरिश्चंद्र यादव, कृष्णा मिश्रा, प्रेम प्रकाश पांडेय आदि ने संस्थान में बी फॉर्मा के संचालन की अनुमति मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।