Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

बिजली के बडे 16 बकायादारों के काटे गए कनेक्शन

तबरेज आलम बनकटी, बस्ती: विद्युत उपकेंद्र देईसाड के महादेवा बाजार में रविवार को 16 बड़े बकायादारों के उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन काटकर विद्युत बिल वसूला गया। जिसमें विद्युत बकाया को लेकर तीन लोगों का कनेक्शन कटे और अवर अभियंता नादिर सिद्दीकी ने कहां कि जब तक विद्युत का बकाया बिल जमा नहीं होगा तब तक विद्युत कनेक्शन नहीं किया जाएगा। उपखंड अधिकारी प्रभाकर कुमार के नेतृत्व मे अवर अभियंता नादिर सिद्दीकी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत विद्युत विभाग की तरफ से कैंप लगाकर बिजली की समस्या को सुना जा रहा है। और बडे बकायादारो से बकाया वसूला भी जा रहा है। जिन उपभोक्ता का बकाया काफी लंबा है। उनका कनेक्शन काट दिया जा रहा हैं। विद्युत से संबंधित शिकायत मिलने पर उनकी जांच कराके उनका समाधान भी किया जा रहा है। महादेवा बाजार के उपभोक्ताओं से विद्युत विभाग द्वारा ₹85000 की वसूली की गई।

मौके पर इलेक्ट्रीशियन बलराम शुक्ला, किशन कुमार, कुलदीप कुमार, विजय कुमार आदि संविदा कर्मी मौजूद रहे।