Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधों की संख्या नही उनकी सुरक्षा को महत्व दिया जा रहा है-मयंक श्रीवास्तव

बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन की ओर से पौधरोपण का अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रंखला में रविवार को रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर रेलवे परिसर में पौधरोपण किया गया। रोटरी अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि इस वर्ष चलाये जा रहे सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधों की संख्या नही उनकी सुरक्षा को महत्व दिया जा रहा है।

मसलन पौधे वहीं लगाये जा रहे हैं जहां उनकी पूरी सुरक्षा हो और पौधे वृक्ष का रूप लें। रोटरी अध्यक्ष ने कहा पौधरोपण से पहले इनकी सुरक्षा के लिये लीडरशिप और ओनरशिप तय होनी चाहिये। ऐसे पौधे ही वृक्ष का रूप ले पाते हैं जहां यह पहले से तय रहता है। प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव ने कहा परिसर में लगाये गये पौधों की समुचित देखभाल होगी, इसे लोग वृक्ष बनते देख पायेंगे। उन्होने रोटरी के अभियान की सराहना की और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

रोटरी ने इस वर्ष पौधरोपण अभियान की शुरूआत आईजी कैम्पस से की थी, आईजी अनिल कुमार राय ने भी पौधरोपण किया था, इसके बाद वाल्टरगंज स्थित देशराज नारंग इ.का. में पौधरोपण किया गया था। अभी और भी कई स्थान चिन्हित किये गये जहां समाज के विशिष्टजनों के साथ मिलकर पौधरोपण किया जाना है। रोटेरियन रामविनय पाण्डेय, देवेन्द्र श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, पुनीत पाण्डेय, दिलीप कुमार, संजय पाल, कमलेश कुमार चौबे, मो. इजहार, कृष्णमोहन पाठक, मृत्युजय कुमार सिंह, श्रीमती रीता राय, रंजन सिंह, आंनद यादव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।