Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

राजन इंटरनेशनल एकेडमी में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित — सानू एंटोनी

बस्ती। बस्ती मंडल का प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी में नए सत्र में डेढ़ माह की क्लासेस के बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया। विद्यालय में फिर 18 जून से 2 जुलाई से प्लेवे से लेकर पांच तक की कक्षा में प्रारंभ की जाएग।

सीबीएसई बोर्ड में शत प्रतिशत मार्के लाने वाले छात्र छात्राओं को एकेडमी की प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

प्रधानचार्य सानू एंटोनी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यालय में रजिस्ट्रेशन का कार्य लगातार जारी है छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक विद्यालय में पहुंचकर अपना नामांकन सुनिश्चित कर सकते हैं।