Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

डीएम को शपथ पत्र देकर किया ग्राम पंचायत मेहड़ा के विकास कार्यो के जांच की मांग

बस्ती। बनकटी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मेहड़ा निवासी उदयराज ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर मेहड़ा ग्राम पंचायत में हुये विकास कार्यों की जांच, भ्रष्टाचार के मामलों में दोषियों पर कार्रवाई और सरकारी धन के रिकबरी कराने की मांग किया है।

डीएम को दिये शपथ पत्र में उदयराज ने कहा है कि ग्राम पंचायत मेहड़ा में ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा विकास कार्यो के लिये आये धन का खुला बन्दरबांट किया जा रहा है। मेहड़ा सैदवार में पोखरा खुदाई में औपचारिकता पूरी कर पूरा धन निकाल लिया गया, यही नहीं मकबूल के घर के सामने तीन पोखरों की खुदाई में मानक के विपरीत बिना कार्य कराये भुगतान निकाल लिया गया। ग्राम पंचायत भवन में सीसीटीवी और सोलर पैनल बिना लगवाये धन निकाल लिया गया। उन्होने मांग किया है कि ग्राम पंचायत मेहड़ा में ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा कराये गये विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कराकर सरकारी धन का बन्दरबांट करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय।