Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के नौनिहालों ने फिर फहराया सफलता का परचम

– मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने फूल मालाओं के साथ टॉपर्स को किया सम्मानित सभी छात्र छात्राओं को दी बधाई

संतकबीरनगर। जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर के नौनिहालों ने सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। सोमवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में एसआर की 10वीं की छात्रा गौरी ने 92.83 प्रतिशत अंक हासिल करके एकेडमी की टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। वहीं 12वीं के छात्र दिव्यांशु राय ने 90 प्रतिशत अंक हासिल करके पहला स्थान हासिल किया। 10वीं की छात्रा निदा फरहीन ने 92.16 प्रतिशत, शिवम ओझा ने भी 92.16 प्रतिशत, शिवांगी पटेल ने 90.16 और रिमझिम उपाध्याय ने 86.40 प्रतिशत अंक हासिल करके टॉप टेन में शीर्ष मुकाम हासिल किया। 12वीं के छात्र दिव्यांशु राय ने 90 प्रतिशत अंक हासिल करके एकेडमी का टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। शिवा पाल को 89.80 प्रतिशत, विवेक दुबे को 88 प्रतिशत, रुचि सिंह को 86 प्रतिशत,आराध्या पांडेय को 85.40 प्रतिशत एवम् तनु सिंह को 83 प्रतिशत अंक हासिल हुआ। एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने सभी रैंकर्स छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रामीण अंचल की इन प्रतिभाओं ने लगातार बेहतर प्रदर्शन करके अपना, अपने परिवार और संस्थान का नाम रोशन किया है। उन्होंने नौनिहालों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी टीचर्स को भी बधाई दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शैक्षणिक गतिविधियों को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा। संसाधनों की किसी भी तरह की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय ने सभी सफल छात्र छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा किया। प्रिंसिपल दुर्गेश गोस्वामी और वाइस प्रिंसिपल एसएन शुक्ला ने सभी छात्र छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए आने वाले दिनों में और बेहतर परिणाम देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, युवा समाजसेवी निहाल चंद्र पांडेय, हरिश्चंद्र यादव, प्रेम प्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्रा, धर्मेंद्र चौरसिया, रविन्द्र कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।