Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

डीएम से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर निवासी कोलई प्रसाद पुत्र रामलाल ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में कोलई प्रसाद ने कहा है कि वह अनुसूचित जाति दलित है। गाटा संख्या 204 रक्वा 0.051 हे. हरिजन आबादी की भूमि है। इस पर गांव के कुछ दबंग लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। गांव के रामऔतार के पुत्र नीबर, राम बेलास गुप्ता, मिटठू प्रसाद आदि पिछड़ी जाति के हैं और हरिजन आबादी पर अवैध कब्जा कर लिया है। उक्त लोग हरिजन आबादी से जबरिया रास्ता निकलवाना चाहते हैं और लेखपाल की मौजूदगी में पुलिस बल के द्वारा दलित कोलई प्रसाद के छप्पर के मकान को गिरा दिया गया। कोलई प्रसाद ने मांग किया है कि हरिजन आबादी में रास्ते को न बनाया जाय और यथा स्थिति बनाये रखा जाय।