Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

एसडीएम ने बच्चों का स्वागत कर बढ़ाया हौसला

बस्ती। शासन के दिशा निर्देश के क्रम में सोमवार को हरैया शिक्षा क्षेत्र के सभी 160 परिषदीय और कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में अध्यनरत छात्र – छात्राओं का स्वागत तिलक लगाकर तथा विद्यालय परिसर को आकर्षक बनाकर किया गया। समस्त विद्यालयों में मौसमी फल और पकवान का वितरण किया गया साथ ही बच्चों को संचारी एवं दस्तक रोग के संबंध में जानकारी भी दी गई। प्राथमिक विद्यालय हरैया प्रथम पर पहुंचकर सोमवार को एसडीएम हरैया (न्यायिक) मनोज प्रकाश ने बच्चों का स्वागत करके हौसला बढ़ाया। एसडीएम मनोज प्रकाश ने विद्यालय स्टाफ और बच्चों को आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिया। इसी क्रम में खण्ड विकास अधिकारी हरैया, सहायक विकास अधिकारी पंचायत हरैया, प्रभारी चिकित्साधिकारी हरैया, खण्ड शिक्षा अधिकारी और समस्त एआरपी हरैया द्वारा विभिन्न विद्यालयों के कार्यक्रम में प्रतिभाग कर बच्चों का अभिनंदन व स्वागत करते हुए उत्साह वर्धन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़कऊ वर्मा ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के स्टाफ को पूरे मनोयोग से कार्य करने और नवीन नामांकन बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।