Tuesday, May 7, 2024
क्षेत्रीय ख़बरें

वार्षिकोत्सव में छा गया बचपन, दिखी सांस्कृतिक विविधता की झलक

बस्ती। जूपिटर एकेडमी पब्लिक स्कूल परशुरामपुर के परिसर में शनिवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरैया विधायक अजय सिंह और विशिष्ट अतिथि बीईओ ओंकारनाथ वर्मा तथा प्रधानाचार्य बृजेश पासवान ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया। तत्पश्चात विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर व बैज लगाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि विधायक अजय सिंह ने बच्चों तथा उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और उनका सर्वांगीण विकास होता है। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बेहतर पठन-पाठन के माहौल में बहुत ही सहायक हैं। विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, अतिथि स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, स्वच्छता गीत, किसान गीत सहित विविध विषय वस्तु पर सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक बुद्धि प्रकाश श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य विजय वर्मा, अखिलेश सिंह, श्रवण तिवारी, हेमंत सिंह, अमित चतुर्वेदी, जितेंद्र सिंह, कन्हैया गुप्ता, अजय सिंह, राजेश सिंह, बृजेश सिंह, डिंपल सिंह, प्रिंस शुक्ला, लवकुश वर्मा, रामपाल यादव, पालू गुप्ता, रिंकू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।