Sunday, May 19, 2024
धर्म

शिव-पार्वती के विवाह का प्रसंग सुन हर्षित हुए श्रद्धालु

नगर बाज़ार/बस्ती : नगर थाना क्षेत्र के गोयरी समय माता मंदिर पर चल रहे सात दिवसीय श्रीराम कथा के तीसरे दिन मानस के रसिक प्रवक्ता नागा महंत गिरजेश दास महाराज महन्त हनुमानगढ़ी पोखरा सरकार ने शिवजी का वैराग्य, मां पार्वती के प्रेम की परीक्षा व शिवजी-पार्वती विवाह के प्रसंग का वर्णन किया।

कहा कि मां पार्वती भगवान भोलेनाथ का विवाह लोक कल्याण के लिए हुआ। शिव बरात में देवी- देवताओं के साथ प्रेत गण भी शामिल थे। शिवजी नंदी पर सवारहोकर चल रहे थे। और चहुंओर हर्षोल्लास का माहौल था। पूर्णमासी सुनील वाजपेई अश्वनी गोपाल आशु सिंह, राजकुमार गौड़, विवेक, पंकज सोनी, राजू सिंह, भोलातिवारी सोनू विश्वकर्मा, जितेंद्र उपाध्याय, आदित्य उपाध्याय , विश्वनाथ पाठक, लाल मणि विकास गौड़, शुभम, बलवंत उपाध्याय, संदीप पाण्डेय अवधेश चतुर्वेदी, पूर्णमासी, स्वेता, गीता, कौशल्या सहित भारी मात्रा में अन्य श्रद्धालू मौजूद रहे।