Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

श्रीमद्भागवत की कथा सुनने मात्र से हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है

बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती में अयोध्या से पधारे स्वामी राघवाचार्य जी कथा व्यास ने आज चतुर्थ दिवस की कथा मे भगवान श्री राम जन्म एवं कृष्ण जन्म की कथा सुनाया। कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुनने मात्र से हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी जन्मों के पापों का नाश होता है। राम जन्म एवं कृष्ण जन्म व धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर अद्भुत प्रसंग भी बताया कि 84 लाख योनियों में भटकने के पश्चात मानव शरीर की प्राप्ति होती है। जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है तब तक प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। जब रावण का अत्याचार बढ़ा तब राम का जन्म हुआ । जब कंस ने सारी मर्यादाऐं तोड़ी तो प्रभु श्री कृष्ण का जन्म हुआ। कथावाचक ने कहा कि भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसे ग्रहण करने मात्र से ही मन को शांति मिलती है। भागवत कथा सुनने से अहंकार का नाश होता है।

तथा आज दिनांक 31.03.2024 दिन रविवार को श्री कृष्ण बाल लीला एवं गोवर्धन लीला कथा, कथा व्यास स्वामी राघवाचार्य जी महाराज जी के द्वारा सायंकाल 4 बजे से प्रारम्भ होगी। भागवत् कथा का कार्यक्रम उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, रोडवेज बस्ती के प्रागंण मे हो रहा है।