Wednesday, May 15, 2024
बस्ती मण्डल

परिषदीय विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

अभिभावकों के भरोसे पर खरा उतरे शिक्षक-शैल शुक्ला

बस्ती। परिषदीय विद्यालय गणेशपुर द्वितीय में वार्षिक उत्सव उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय केे छात्र-छात्राआंें ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर संदेश दिया।
कार्यक्रम में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप – प्रज्वलन एवं माल्यार्पण राजेश पाठक ने किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना,नुक्कड़ नाटक ,चौपाल और विविध प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों, अभिभावकों एवं ग्राम वासियों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में ड्रॉप आउट बच्चे जो शिक्षा की मुख्य धारा में जुड़े तथा नियमित उपस्थिति समेत कई मेधावी बच्चों को तथा उनके अभिभावकों को जनपदीय उपाध्यक्ष एवं सदर ब्लाक के अध्यक्ष शैल शुक्ला और संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में शैल शुक्ला ने कहा कि ऐसे अनेक उदाहरण और सराहनीय पहल हमारे विद्यालय परिवार के द्वारा ब्लॉक स्तरीय समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं, और कहीं न कहीं ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में जागरूकता के साथ साथ काफी कुछ सीखने और करने के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं,,नये शैक्षिक सत्र में पदाधिकारी साथियों एवं शिक्षिका बहनों से शिक्षकों से नवीन नामांकन बढ़ाये जाने पर जोर देते हुये श्री शुक्ल ने कहानियमित रूप से पठन-पाठन को मजबूत कर अभिभावकों का विश्वास जीतना होगा।
वार्षिकोत्सव में विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती आभा श्रीवास्तव एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन सचिन शुक्ल और राघवेन्द्र पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय के रागिनी, अंजली, काजल, सुमन, कविता, किरन आदि ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ए0आर0 पी0 अविनाश शुक्ल, उमाशंकर तथा वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती सरला पाण्डेय,प्रेमलता श्रीवास्तव , सुषमा सिंह गजला खातून , शशिकला के साथ अन्य वरिष्ठ शिक्षक एवं शिक्षिका व ग्राम सभा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।।