Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) मंडल बस्ती ने बनकटी विद्यालय का किया निरीक्षण

बानपुर, बस्ती (मुकेश कुमार). सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) बस्ती मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती को पाँच विद्यालय शंकरपुर,कथारुआ,बनकटी, खरका,बरोहिया कला का वेतन रोकने का दिया आदेश । उन्होंने

बनकटी के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर पाई गई कमियों के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती को निर्देशित करते हुए कहां की
संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय कथारुआ में प्रभारी प्र०अ०हरिकेश गौड़, स०अ०अरविन्द कुमार, शिक्षामित्र गंगाराम एवं अनुचर अरविन्द कुमार उपस्थित पाए गए। जबकि सoअ० अवधेश कुमार, एवं अर्चना यादव (शिक्षामित्र) अनुपस्थित पाई गई ।अर्चना यादव जो विवादों में घिरी रहती है। और यह बिना बताये विद्यालय से गायब रहती हैं । यह विभाग को गुमराह करने में बहुत ही माहिर है । इनके पीछे इन्हीं विभाग के कुछ भ्रष्ट कर्मचारी हैं।जो चन्द पैसों के चलते लोगों को बहका कर पैसे अठैते है । खुद नौकरी करते नही बस नेता बनकर मौज करते है । प्रीति मौर्य सहायक अध्यापक मातृत्व अवकाश पर पाई गई।
प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर में प्रभारी प्र०अ०पूजा राय, स०अ०कुर्मी रेनू अनुपस्थित पाई गई । पूजा राय की उपस्थिति कालम में शिक्षा मित्र विजयलक्ष्मी चौधरी जो कि फर्जी सिग्नेचर बनाने में माहिर मानी जाती हैं ।और आये दिन विद्यालय से गायब रहती है।
संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकटी में प्रभारी प्र० अ० चंद्रशेखर शर्मा आकस्मिक अवकाश पर थे।अनिल कुमार,खुशबू, हरिनाथ उपाध्याय, अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। हरिनाथ उपाध्याय के संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुन कुमार यादव द्वारा बताया गया कि माह जुलाई 2023 से ही लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं ।और प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए कहा कि साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखें ।
इसके बाद प्राथमिक विद्यालय खरका में तैनात प्रभारी प्र०अ०अजय पाल, स०अ०राम भरोस एवं शिक्षामित्र प्रभु नाथ उपस्थित रहे। रामभरोस द्वारा अपना दो पहिया वाहन एक कक्षा कक्ष में खड़ा किए थे, जब कि उस कक्षा में छात्र बैठे हुए थे, उनके द्वारा अपना वाहन कक्षा में खड़ा किया जाना कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध माना जाता है। राम भरोस को निपुण छात्रों के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। इसी क्रम मे प्राथमिक विद्यालय बर्रोहिय कला में प्रधानाध्यापिका बिना चौधरी, शिक्षामित्र कलावती चौधरी, व माधुरी वर्मा उपस्थिति रही । निरीक्षण के समय ही शिक्षामित्र कलावती उपस्थित हो गयी।
सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि इन सभी लोगों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया जाए। साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी बनकटी को कार्यवाही करते हुए अपनी आख्या वांछित अभिलेखो के साथ एक सप्ताह के भीतर उपल्बध कराये ।

या बाधित किया जाता पारित किया जाए और इसकी जांच कर कार्यवाही की जाए