Sunday, May 12, 2024
बस्ती मण्डल

सात दिवसीय कैम्प का समापन, जल संचय में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

बभनान। (रवि कुमार कौशल) आज गुरुवार को आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान गोंडा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के सातवें दिन की शुरुआत प्रार्थना, व्यायाम के साथ हुई। तत्पश्चात चाय नाश्ता के बाद प्रांगण की सफाई की गई। इसके बाद कैंप का समापन समारोह हुआ जिसके मुख्य अतिथि प्रो (डॉ) डी के शुक्ला प्राचार्य ए एन डी कॉलेज बभनान थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।काजल गुप्ता ने सरस्वती वंदना तथा आकृति पांडेय ने स्वागत गीत गया। इसके पश्चात तनु पांडेय, प्रिंशी, मंजू शर्मा, रीमा,मुस्कान,तान्या,राजियाखातून,आकृति,आंचल,स्तुति, शिवांशी आदि ने अपने अपने गीत,अमृता द्विवेदी का नृत्य तथा तनु पांडे ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इसके बाद डॉ श्रवण कुमार शुक्ला ने सात दिवसीय कैंप की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने समाज व्याप्त कुरीतियों के निवारण में एन एस एस के योगदान को बताया।साथ ही जल,जंगल तथा जमीन को पर्यावरण का आवश्यक अंग बताते हुए जल संसाधन के उपयोग एवं दुरुपयोग तथा महत्त्व को समझाया। सभी को पानी बचाने पर जोर दिया और कहा कि महिलाएं इसके संरक्षरण में मुख्य भूमिका निभा सकती हैं। सभी प्रतिभागियों को समाज सेवा को जीवन में उतारने पर बल दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी के रूप में डॉ श्रवण कुमार शुक्ला, डॉ सत्य प्रकाश शुक्ला, डॉ प्रदीप कुमार पांडे तथा डा सुधांशु वर्मा, डा राज कुमार दुबे, अजय मिश्र, समेत 200 प्रतिभागी एवं गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रदीप कुमार पांडे ने किया