Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

आरएसएस ने निकाला मेहदावल मे तिरंगा यात्रा

मेहदावल/संतकबीरनगर।(सुभाष सिंह)।जिले के मेहदावल नगर पंचायत के कुबेर नाथ मंदिर परिसर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने तिरंगा शोभा यात्रा निकाला । यह तिरंगा शोभा यात्रा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई । तिरंगा यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर मेंहदावल नगर से थाना के रास्ते मोहल्ला ठाकुरद्वारा , अंजहिया बाजार , रोडवेज स्टैंड तिराहे तक गया । रोडवेज बस स्टेशन से यात्रा टड़वरिया होते हुए पुनः कुबेर नाथ मंदिर पर पहुंचा । जहां इसका समापन हुआ । इस शोभा यात्रा में पार्वती महाविद्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों के बालक – बालिकाओं की अच्छी खासी भागीदारी रही । बच्चे भारत माता की जय और वन्दे मातरम का जयघोष कर रहे थे । कार्यक्रम में मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल , नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि मोती प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह आईटी सेल के संयोजक सुभाष सिंह जी अतुल सिंह संघ परिवार से जिला प्रचारक ऋषि जी मेहदावल नगर संघ प्रचारक अश्वनी जी , अनुराग त्रिपाठी , पवन त्रिपाठी , संघ परिवार से जुड़े लोग कार्यकर्ता एवं अन्य शामिल रहे ।