Monday, May 13, 2024
बस्ती मण्डल

परीक्षा की तैयारी के लिए दिए टिप्स

बस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग की परीक्षाओं में तैयारी कैसे करें इस परिचर्चा के दौरान जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने बच्चों को बताया कि परीक्षा के दरम्यान हल्का सुपाच्य भोजन करें, नोट, हैडिंग्स को रफ पर नोट करते हुए अपनी तैयारी को अन्तिम रूप दें, पेपर मिलने पर कम से कम दो बार पूरे पेपर को पढ़ने के बाद उत्तर लिखना, टिक करना, गोला बनाना (जब परीक्षा ओएमआर विधि से हो तो) शुरू करना चाहिए, समय का ध्यान रखते हुए पेपर हल करना चाहिए, परीक्षा की तैयारी कैसे करें कार्यक्रम पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया में प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय की पहल पर आयोजित किया गया था, बच्चों ने भी अपनी विभिन्न प्रकार की जिज्ञासाओ को साझा किया, आभा सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, मंजूषा पाण्डेय, मानसी सिंह, साक्षी, कन्हैया, सरिता, कमला, विमला आदि की सहभागिता रही।