Saturday, May 11, 2024
बस्ती मण्डल

हमारे देश के युवा समाज व राष्ट्र के आधार स्तंभ हैं युवाओं के ऊपर ही हमारा भविष्य निर्भर है-डॉ अमित त्रिपाठी

बभनान गोंडा (रवि कौशल) श्रीमती जे देवी महिला महाविद्यालय बभनान गोंडा राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस का प्रारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा योगाभ्यास एवं श्री बृज भूषण लाल जी के निर्देशन में प्रातः कालीन प्रार्थना व योग से हुआ इसके उपरांत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार स्वीप मतदाता जगरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित ग्राम महरागौरा मे रैली का आयोजन किया गया एन एस एस का उद्देश्य युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देना है और समाज में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करना है हमारे देश के युवा समाज व राष्ट्र के आधार स्तंभ हैं युवाओं के ऊपर ही हमारा भविष्य निर्भर है युवाओं का विकास होगा तो परिवार ,समाज व राष्ट्र भी स्वस्थ होगा युवाओं के सक्रिय भागीदारी से ही नए भारत का निर्माण होगा राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करता है युवाओं के व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण में इसकी माहिती भूमिका है उक्त बातें श्रीमती जे देवी महिला महाविद्यालय बभनान गोंडा के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चौथे दिन बतौर मुख्य अतिथि आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान के रक्षा एवं स्त्रतजिक अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ अमित त्रिपाठी ने कही इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्रमौलि मणि त्रिपाठी,डॉ भूपेश मिश्रा,अजय कुमार मिश्रा ,राजकुमार दुबे,श्रीमती पूनम शुक्ला, श्रीमती सरिता दुबे ,कार्यालय के अधीक्षक श्री संतोष पाठक, श्याम सुंदर यादव, त्रिभुवन वर्मा ,विवेक दुबे ,मनोज मिश्रा, विजय दुबे व राजेश कश्यप जी भी उपस्थित रहे.