Tuesday, December 3, 2024
Others

विश्व हिन्दू महासंघ ने हिन्दू हितों के लिये बनाया भाजपा प्रत्याशी के जीत की रणनीति

बस्ती । रविवार को भारतीय जनता पार्टी के मालवीय रोड स्थित चुनाव कार्यालय पर सांसद एवं पार्टी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के साथ विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की बैठक महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव में दायित्वों के निर्धारण और बूथवार योगदान एवं तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया।
सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने बैठक में केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी देने के साथ ही कहा कि पिछले 500 वर्षो से लम्बित श्री अयोध्याधाम में भव्य श्रीराम मंदिर का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकार्पण किया। विश्व हिन्दू महासंघ लम्बे समय से इसकी मांग कर रहा था। कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास के लक्ष्य पर कार्य कर रही है। पिछले 10 वर्षो में सांसद के रूप में उनके द्वारा अनेक कार्य कराये गये। उन्होने विश्व हिन्दू महासंघ से चुनाव में सहयोग की अपेक्षा किया।
बैठक में विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि महासंघ पूरी निष्ठा से चुनाव में हिन्दुत्व को मजबूत करने के लिये भाजपा के साथ है। महासंघ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता घोषणा के साथ ही भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिये जुट गये हैं।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री दिग्विजय सिंह राणा, मण्डल प्रभारी अभिनंदन तिवारी, प्रदेश मंत्री अजय मिश्रा, बिन्द गोपाल त्रिपाठी, परमानन्द गुप्ता, अमरजीत सिंह, पलटू राम, विपिन सिंह, मंटू चौधरी, राकेश सिंह, भानु गुप्ता, मारकण्डेय पाण्डेय, जगत मोहन सिंह, बीक्कू सतीश पाण्डेय, पप्प,ू सचिन त्रिपाठी, वरुण तिवारी, अरविंद सिंह, बाबा जयप्रकाश दास, सौरभ तिवारी, डा0 परशुराम साहनी, चंद्रकांत पाण्डेय, वीनस जायसवाल, बंटी पाल, देवेंद्र प्रताप सिंह ‘बबलू’ चंद्रेश पाठक, डब्लू सिंह राणा के साथ ही महासंघ के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।