Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

सरयू की कटान लील रही है खेती, एसडीएम ने जाना भनवापुर का हाल

बस्ती। सरयू का जलस्तर तेजी से घट रहा है।जिससे कृषि योग्य जमीन सरयू धारा मे विलीन हो रही है।केन्द्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार 92.730खतरे के निशान से 88सेंटीमीटर नीचे प्रवाहित हो रही है।बृहस्पतिवार को कटरिया,विशुनदासपुर,खजांचीपुर,भनखरपुर,गौरा,टकटकवा,आदि गांवो के पास कटान कर तटबंध की तरफ बढ रही है।कटरिया चांदपुर तटबंध पर दबाव बना हुआ है।कई स्पर दबाव के चलते छतिग्रस्त हो रहे है।वही बैकरोल से हो रही कटान से तटबंध को सुरंक्षित बचाने के लिए बाढखंड परकोपाइन लगा रहा है।
बृहस्पतिवार को एसडीएम विनय कुमार सिंह एवं तहसीलदार चन्द्र भूषण प्रता ने कटान की जद मे आये भरपुरवा गांव के ग्रामीणो का हाल जाना व सरयू की कटान को देखा।वही भरपुरवा के ग्रामीणो को आश्वाशन दिया की जमीन का सीमांकन किया जा रहा है।इसके बाद टीम बैरागल ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय के निकट कटान पीडितो को विस्थापित करने के लिए जमीन का सीमांकन शुरू कर दिया है।जल्द ही कटान पीडितो को सुरक्षित स्थान पर बिस्थापित कर दिया जाएगा।