जला ट्रांसफार्मर न बदलने से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर
कुदरहा/बस्ती। एक तरफ जहां सरकार वैश्विक महामारी को देखते हुए ऑनलाइन शिक्षा पर जोर दे रही है वही बिजली विभाग उदासीन दिख रहा है । बताते चले कि कुदरहा विकास खंड के हथियांव कला में सप्ताह भर पूर्व जला ट्रांसफार्मर न लगने से ग्रामीण अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं । वही उपभोक्ताओ के शिकायत पर भी कोई बिजली विभाग का जिम्मेदार नही पहुँचा रहा है ।
हथियांव कला गाँव निवासी राघवेंद्र ,राम प्रकाश ,राम सवारे ,बाबू राम ,जय राम ,राजू ,रमाकांत ,जयस राम ,अर्जुन ,दयाराम ,मुनि राम आदि लोगो ने बताया कि गांव में लगभग 67 कनेक्शन हैं जिस पर 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति हो रही थी लेकिन पिछले एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जल गया हैं ।बिजली विभाग को इसकी सूचना भी दिया गया हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई हैं । बिजली आपूर्ति न होने से तमाम कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं । रात अंधेरे में गुजारनी पड़ रही हैं। बच्चों की पढ़ाई पर भी बहुत ज्यादा असर पड़ रहा हैं । इस सम्बंध में सर्किल जे ई चंद्रभान ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना गुरुवार को मिली हैं ।विभाग को अवगत करा दिया गया हैं जल्द ही नया ट्रांस्फार्मर लग जाएगा ।