Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मना सरस्वती पूजा के साथ बसंत पंचमी का पर्व

बस्ती। जनपद मुख्यालय के ,इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल * में ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन कर बसंत-पंचमी पर्व मनाया गया। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर संस्थान के *निदेशक कैलाशनाथ दूबे* संस्थान में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ माता सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्जन कर उनका पूजन किया। इस अवसर पर कैलाश नाथ दूबे ने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ही विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था इसलिए बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि इंसान की तरक्की में साधना का अहम योगदान होता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आर के उस्मानी ने कहा कि बसंत पंचमी के अवसर पर सभी को मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए और सुख शान्ति के लिए प्रार्थना करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि माघ शुक्ल की पंचमी तिथि को विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की उपासना की जाती है। इसी उपासना के पर्व को बसंत पंचमी कहते है, इसके अलावा संगीत कला और आध्यात्म का आर्शिवाद भी इस काल में लिया जा सकता है।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राए ,अभिभावक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद वितरण किया गया।