Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

सरयू नदी के कटान को रोकने को लेकर सपा कार्यकर्ताओ ने दिया धरना

दुबौलिया/बस्ती। बृहस्पतिवार को क्षेत्र के गौरा -सैफाबाद तटबंध के पास बैरागल ग्राम पंचायत का भरपुरा गावं जो कटान के जद मे आ गया है।उसी के पास सपा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र नाथ यादव की अगुआई में धरना दिया।और राज्यपाल को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम हर्रैया विनय सिंह को सौंपा।सूचना पर पहुंचे एसडीएम हर्रैया विनय कुमार सिंह व तहसीलदार चंद्र भूषण प्रताप ने आश्वाशन देकर धरना समाप्त कराया। जिसमे कटान की जद मे बैरागल ग्राम पंचायत का भरपुरवा गांव के ग्रामीणो को तत्काल प्रशासन कटान पीडितो को सुरक्षित स्थान पर बसाए।गौरा सैफाबाद बाध पर दलपतपुर गांव के पास ठोकर का निर्माण कराकर कटान से सुरक्षित बचाए।वही भरपुरवा गांव के ग्रामीणो को आर्थिक मदद व आवास की व्यवस्था की जाए।आदि मागो को लेकर सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम हर्रैया को सौपा।सपा कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल जी को सम्बोधित ज्ञापन सौपा।सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र नाथ यादव धरने को संबोधित करते हुए कहा की सरकार बाढ पीडितो के लापरवाही कर रही है।इस मौके पर कवीन्दृ चौधरी अतुल, प्रदीप यादव मुलायम,मो.श्वालेह,रन बहादुर यादव,चन्द्र भूषण यादव, राम पाल चौधरी, झिन्ने लाल यादव, प्रेमचंद यादव, जितेन्द्र, मंशाराम कन्नौजिया, तिलकराम सहित लोग मौजूद हैI