Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

कायकल्प अवार्ड में प्रदेश में कुदरहा पीएचसी को मिला तीसरा स्थान

कुदरहा/बस्ती। कुदरहा पीएचसी को कायाकल्प अवार्ड में प्रदेश में तीसरा स्थान मिला ।
विकासखंड कुदरहा मुख्यालय के बगल स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को कायाकल्प अवार्ड में प्रदेश में तृतीय स्थान हासिल होने पर परिसर में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडी हेल्थ सीके शाही व विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। और कहा कि इस उपलब्धि के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा के समस्त स्टाफ बधाई के पात्र हैं और हम कामना करते हैं अगली बार कायाकल्प अवार्ड में प्रथम स्थान हासिल करें।

इस मौके पर एमओआईसी डॉ फ़ैज़ वारिस ने सभी अतिथियों को शाल भेट कर सम्मानित किया । एएनएम बानपुर रीता गौतम ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन हरिगोविंद दुबे ने किया ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ने जनपद को प्रदेश स्तर पर गौरव प्राप्त होने का अवसर दिया । जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ने कायाकल्प अवार्ड जीतकर प्रदेश की सूची में अपना स्थान पक्का किया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लगातार तीन अवार्ड अपने नाम किया है । पहली बार छब्बीसवाँ स्थान दूसरी बार छठवाँ स्थान और इस बार प्रदेश में तीसरे स्थान पर चयनित हुआ है ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा फार्मासिस्ट जे पी चौधरी को , हरिगोविंद दुबे , सुमन चौधरी , पवन सिंह , डॉक्टर देवेंद्र , डॉक्टर विवेकानंद , मिठाई लाल , कुमारी अनुपम , कुमारी रंजना , मंजू देवी , राघवेंद्र त्रिपाठी , इब्राहिम खान ,अभिषेक पाल , डॉक्टर सुनील मिश्रा , विनोद सिंह , राम प्रकाश गुप्ता , हरीश श्रीवास्तव , गिरीश गुप्ता , बदरे आलम , शुभम गौतम , सुनीता , मंजू , रजनी , राम प्रकाश ,विशाल मिश्रा , रविंद्र यादव , ओम प्रकाश पांडे आदि कर्मचारियों को अपने विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।
अंत मे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ फ़ैज़ वारिस ने आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए अपने कर्मचारियों को मिली अवार्ड के लिए शुक्रिया अदा किया।