Thursday, May 9, 2024
बस्ती मण्डल

व्यापारियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

नगर बाजार/बस्ती(शकील खान) नगर पंचायत नगर बाजार के व्यापार मंडल अध्यक्ष रामजी कसौधन के नेतृत्व में कसौधन समाज के व्यापारियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। दिए प्रार्थना पत्र मे उन्होंने कहा है कि
कसौधन जाति को उत्तर प्रदेश के अन्य पिछडे वर्ग की सूची में सम्मिलित किया गया है। इसके सन्दर्भ में कई शासनादेश प्रदेश के सभी जनपदों के अधिकारी को भेजा गया है। लेकिन पिछडे जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के सम्बन्ध में स्थानीय अधिकारी द्वारा शासनादेश की अवहेलना की जा रही है। पिछडे जाति का आवेदन करते ही निरस्त कर दिया जाता है। उच्च अधिकारियों के द्वारा भी सन्दर्भ को अनदेखा किया जाता है। जिसके कारण समाज के बच्चो का भविष्य अधर में है। माननीय मुख्यमंत्री जी को भी पत्र एवं विज्ञप्ति के द्वारा अवगत कराया गया है लेकिन अभी भी इसका निस्तारण नही हुआ ।

व्यापारियों ने दिए प्रार्थना पत्र मे अनुरोध किया है कि प्रदेश के सभी जिलाधिकारियो के माध्यम से एक आदेश जारी किया जाय कि कसौधन समाज के जाति प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में आने वाली अड़चने एवं अवरोध को समाप्त कर जिस तरीके से प्रदेश के जिला संतकबीर नगर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, लखनऊ, चित्रकूट मे जारी किया जा रहा है। उसी आधार को ध्यान में रखते हुए सभी जिलो मे स्थलीय परीक्षण के आधार पर निर्गत किया जाय एवं प्रदेश सरकार द्वारा कसौधन जाति को केन्द्रीय पिछड़े वर्ग की सूची में सम्मलित कराया जाए।
हम व्यापारी की बात अगर नही मानी जायेगी तो हम व्यापारी वर्ग आने वाले चुनाव का बहिष्कार करते हुए नोटा का बटन दबाने पर मजबूर होंगे। इसका उत्तरदायित्व आप प्रशासन का होगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष राम जी कसौधन, महामंत्री गंगा प्रसाद उर्फ करिया, प्रिंस कसौधन, संजय कसौधन, पप्पू कसौधन, भगवान दीन, जितेंद्र कसौधन, अरविंद कसौधन इत्यादि लोग ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे