Wednesday, May 8, 2024
बस्ती मण्डल

सामूहिक रुद्राभिषेक में उमड़ी आस्था

बस्ती। शुक्रवार को सनातन धर्म चेतना चेरिटबल ट्रस्ट द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन कूप गंगा कुवानों तट स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में किया गया।
संस्था के अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा कि भगवान शिव विश्व के पालन कर्ता है, साम्य सदा शिव भोले नाथ और मां पार्वती का विवाह आज के ही दिन हुआ था,और तभी से यह पर्व महा शिवरात्रि कहलाता है,जो की सनातन धर्म का आदि महापर्व है। इस दिन मन में किया गया शुभ संकल्प की पूर्ति हेतु, धन्य,धान,स्वास्थ्य,संतान की कामना से रुद्राभिषेक किया जाता है,जो की पूर्ण होती है।
लोक कल्याण के लिए किए जा रहे रुद्राभिषेक में शिव भक्तों ने सर्व प्रथम पार्थिव शिव लिंग ,और शिव परिवार का पार्थिव ललित तरीके से विग्रह निर्माण किया पुनः धूप दीप आदि से शिव अर्चन करके गुड़,कुश,पंचामृत से शिव परिवार का रुद्राभिषेक किया अयोध्या से आए हुए वेदपाठी विद्वानों ने इसे विधि विधान से सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर राहुल मिश्र, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, संदीप गोयल, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, वीरेन्द्र गोस्वामी, विशाल पाण्डेय, जगदम्बिका पाण्डेय, महेंद्र तिवारी, महेंद्र सिंह, सौरभ कुमार बोस, राजेश चित्रगुप्त, सत्येंद्र सिंह, प्रमोद पाण्डेय, अभिषेक कुमार, अनिल सिंह, उमाशंकर गुप्ता सौरभ मिश्र एडवोकेट , विजय कुमार दूबे, विजय कान्त दूबे, पुष्पा प्रजापति आदि अनेकों शिव भक्तों ने विधिवत सामूहिक प्रार्थना करके लोक मंगल की कामना की ।