Friday, May 10, 2024
बस्ती मण्डल

आरटीओ विभाग ने चेकिंग लगाकर की विधिक कार्यवाही

बस्ती,07 मार्च: आज आरटीओ प्रवर्तन बस्ती मंडल रवि कांत शुक्ला के साथ 30 कामर्शियल वाहनों पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुवे एआरटीओ, पंकज सिंह ने 09 ब्यवसाइक वाहनों को विभिन्न धाराओं में सीज किया ,और राजस्व वसूल किए।,,RTO प्रवर्तन, रवि कांत शुक्ला ने बताया कि प्रवर्तन कार्यवाही लगातार चलाई जा रही है, वाहनों का टैक्स बकाया, फिटनेस, अनाधिक तरीके से ढ़ो रही कामर्शियल वाहनों पर चेकिंग अभियान चलाकर विधिक कार्यवाही की जा रही है । चेंकिग अभियान के तहत टैक्स बकाए में चल रही बस को सीज कर हाल ही में 1.5 लाख राजस्व वसूली सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बस्ती पंकज सिंह द्वारा की गई । और भी चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि लोक सभा चुनाव के मद्देनजर को लेकर वाहन स्वामियों को नोटिस जारी की जा रही है कि अपने वाहन का कागजात दुरुस्त कर वाहन को तैयार रहने को कहा गया । उन्होंने चुनाव में वाहन न देने पर वाहन स्वामियों पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी । एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि अब तक चार सौ वाहनों को नोटिस भेजा जा चुका है , अवस्यकता अनुसार और वाहनों का इंतजाम समय से कर दिए जायेंगे।