Monday, May 13, 2024
बस्ती मण्डल

4 मार्च को सौंपेंगे ज्ञापन, राज्य कर्मचारियों की भांति सुविधा की मांग

बस्ती । रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में ऑन लाइन सूचना भेजे जाने का मुद्दा छाया रहा। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर ऑन लाइन सूचना भेजे जाने और राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को सुविधायें दिये जाने के मुद्दे को लेकर 4 मार्च सोमवार को ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर महानिदेशक निदेशक स्कूली शिक्षा को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से भेजा जायेगा।

बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा बिना सरकारी सिम के शिक्षकांें से ऑन लाइन सूचना दिये जाने का दबाव बनाया जा रहा है जबकि इसके विरोध में प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रमुख सचिव शिक्षा के साथ दो बार बैठक हुई किन्तु बैठक का कोई परिणाम सामने नहीं आया। इससे शिक्षकों में रोष है। कहा कि ऑन लाइन जानकारी देने के लिये शिक्षकों को विभागीय सिम और डाटा उपलब्ध कराया जाय।
संघ के जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने बैठक में कहा कि शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति एक कलेन्डर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश, प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार व अर्ध आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया जाय। जनपदीय कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बताया कि बैठक में 4 मार्च को ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर ज्ञापन सौंपने के सम्बन्ध में ब्लाक पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया।
बैठक में मुख्य रूप से जनपदीय उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, उमाकान्त शुक्ल, ब्लाक अध्यक्ष हरेन्द्र यादव, देवेन्द्र सिंह, सुरेश गौड, रंजन सिंह, राम सागर वर्मा, सनद पटेल, प्रमोद सिंह, अशोक यादव, रवि सिंह, अखिलेश पाण्डेय, हरिओम यादव, शिवरतन, मंत्री वेद उपाध्याय, सन्तोष मिश्र, सत्य प्रकाश, दिनेश सिंह, राम पियारे, वृजेश त्रिपाठी, अटल उपाध्याय, संजय चौधरी, मुरलीधर, गंगा प्रसाद, रामभवन, विवेक सिंह, विन्देश्वरी मिश्र, आशीष दूबे, रूकनुद्दीन, असद जमाल, अनीस अहमद, प्रताप नरायन, प्रशान्त सिंह, राजन सिंह, मो. असलम, मनोज उपाध्याय, विनोद यादव, प्रसून श्रीवास्तव, नितिन, पवन यादव, प्रकाश दीप, सुरेन्द्र यादव, हृदय विकास, प्रताप नरायन, अशोक पाण्डेय, राजकुमार, संजय यादव, सर्वेश के साथ ही संघ के अनेक पदाधिकारी, शिक्षक उपस्थित रहे।