Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

समाज निर्माण में समाचार पत्रों की भूमिका महत्वपूर्ण- रमन मिश्र

बस्ती न्यूज टाइम्स के स्थापना दिवस पर सम्मानित हुईं विभूतियां

बस्ती। समाज निर्माण में समाचार पत्रों की विशेष भूमिका है। यह विचार जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने व्यक्त किया। वे बस्ती न्यूज टाइम्स के पांचवें स्थापना दिवस पर प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
कहा कि समाचारों की विश्वसनीयता आज के डिजिटल युग में खतरे में पड़ती जा रही है, ऐसे में पत्रकारों को समाचार चयन, उसकी भाषा, प्रस्तुतिकरण पर विशेष ध्यान देना होगा।
विशिष्ट अतिथि चिकित्सक, साहित्यकार एवं समाजसेवी डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि सजग पत्रकार की भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रहेगी। हमें पत्रकारिता और मीडिया के अन्तर को समझना होगा। पत्रकारिता एक जिम्मेदारीपूर्ण दायित्व है और जो लोग इस नेक क्षेत्र में जुड़े हैं उन्हें इसकी गंभीरता का सदैव भान होना चाहिये।
वरिष्ठ कवि साहित्यकार डा. राम कृष्ण लाल जगमग ने कहा कि साहित्य और पत्रकारिता एक दूसरे के पूरक हैं। आज पत्रकारिता के शिखर पर सवाल खड़े हो रहे हैं जबकि जनपद, तहसील, ब्लाक और ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकार जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि कोरोना काल मे वेबमीडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा जब समाचार पत्र नही आ पा रहे थे न्यूज़ पोर्टलों ने अपनी जिम्दारियों का निर्वहन किया।आज शहरी क्षेत्रों केअलावा ग्रामीणांचल में भी लोग बड़े उत्साह से खबरे पढ़ रहे है। हम पत्रकरो का दायित्व है कि खबरों की विश्वसनीयता बनाये रखे। हमे फक्र है कि बस्ती न्यूज़ टाइम्स के बेबसाइटwww.bntlive.com पर लगभग प्रतिदिन एक हजारविजिटर विजिट कर रहे है साथ ही बस्ती न्यूज़ टाइम्स के फेसबुक पेज पर अस्सी हजार से ऊपर फालोवर है। इसके लिए संपादक मंडल बधाई का पात्र है।
बस्ती न्यूज टाइम्स के सम्पादक राजेश कुमार पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि कोरोना काल में भी समाचार पत्र निरन्तर जन मानस से जुड़ा रहा। प्रयास होगा कि डिजिटल प्लेटफार्म पर इसे और मजबूती दिया जाय।
कार्यक्रम को प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, डॉ के.पी. मिश्र, प्रधानाचार्या नीलम सिंह आदि ने सम्बोधित करते हुये पत्रकारिता के दिशा दृष्टि पर विस्तार से प्रकाश डाला।
.
इस अवसर पर बस्ती न्यूज टाइम्स की ओर से सदर विधायक दयाराम चौधरी, विधायक संजय प्रताप जायसवाल, विधायक सी.ए. चन्द्र प्रकाश शुक्ल, विधायक रवि सोनकर, नीतेश शर्मा,हेमराज मीणा, सर्वेश राय, विनोद यादव, रामपाल यादव, नारायण लाल श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत पाण्डेय, कैलाश नाथ दूबे, जे पी तिवारी, अनूप खरे संतोष सिंह, अमरमणि पाण्डेय, रंजीत श्रीवास्तव, अपूर्व शुक्ल, अरविंद पाल, संत प्रकाश त्रिपाठी, प्रधानाचार्य नीलम सिंह, संध्या दीक्षित, सोनिया, नीलम श्रीवास्तव, डा. रीता पाण्डेय, डॉ भास्कर शर्मा,डॉ अनुराग मिश्र “गैर”, शंकर जी सिंह, डॉ ज्ञानेन्द्र द्विवेदी “दीपक” आर्यावर्ती सरोज आर्या, डॉ अजय श्रीवास्तव”अश्क’, डॉ त्रिभुवन रसद मिश्र, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, रमन मिश्र, डा. वी.के. वर्मा, डॉ विनोद उपाध्याय, अनूप मिश्रा, अजय कुमार श्रीवास्तव, दिनेश कुमार पाण्डेय, अशोक कुमार श्रीवास्तव, देवेन्द्र पाण्डेय, संजय राय, सन्तोष श्रीवास्तव, राणा प्रताप श्रीवास्तव, अभिमन्यु श्रीवास्तव,गुरमीत सिंह, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, लवकुश यादव, अरविन्द श्रीवास्तव गोला, अंकुर श्रीवास्तव, अमर सोनी, राकी सोनी, कुंवर राजेश प्रताप सिंह, अनिल कुमार पाण्डेय,लवकुश सिंह, सर्वेस श्रीवास्तव, राजेन्द्र उपाध्याय, बशिष्ठ पाण्डेय, बसन्त चौधरी,प्रेम नाथ गोड़ महेंद्र तिवारी,तबरेज आलम खान, जीशान हैदर रिज़वी, मोहम्मद अकरम खान, आलोक श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, कपीश मिश्रा, आसुतोष नारयण मिश्र, अनुरोध कुमार श्रीवास्तव, राकेश यादव,अशोक शुक्ल,दीपक कौल, इन्दू बंसल, नवीन बंसल,राजेश चौधरी, अमित पाल, अमित सिंह (RBS) सिद्धार्थ सिंह, मनमोहन श्रीवास्तव”काजू” राजेश कुमार श्रीवास्तव,चंद्रमणि पाण्डेय, डॉ राकेश ऋषभ, गिरिजेश कुमार, संजय कुमार, शैलेन्द्र यादव, मोहम्मद सईद खान, सोनावर खान, डॉ आर पी सिंह, डॉ अभिजात कुमार श्रीवास्तव, विशाल पाण्डेय, आदि को उनके योगदान के लिये सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में राम महेश वर्मा, अरूण कुमार, सत्येन्द्र द्विवेदी,शैलेन्द्र यादव,कपिल व्यास, वीरेन्द्र यादव धर्मेन्द्र त्रिपाठी के साथ ही अनेक लोग शामिल रहे।