Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

पंडित अंबिका प्रताप पीजी कॉलेज डुमरी में वितरित हुआ स्मार्टफोन

– विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

संतकबीरनगर। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में तकनीकी शिक्षा युवा पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगी। युवाओं को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के लिए समय समय पर सरकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज का स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम इसी श्रंखला की एक कड़ी है। उक्त बातें सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने मंगलवार को पंडित अंबिका प्रताप नारायण चतुर्वेदी पीजी कॉलेज डुमरी गोमतीनगर में आयोजित स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद कही। डा चतुर्वेदी ने कहा कि बदलते परिवेश में युवाओं के लिए पाठ्यक्रम शिक्षा के साथ ही तकनीकी शिक्षा युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। डा चतुर्वेदी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि अपने भविष्य को स्वर्णिम बनाने के लिए तकनीकी शिक्षा में भी दक्षता हासिल करें। इससे पहले डा चतुर्वेदी ने मां सरस्वती और संस्थान के संस्थापक स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा के से द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पीजी कॉलेज के प्राचार्य अमित श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय के बीए, बीकॉम और बीएससी के सभी 1272 छात्र छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को तकनीकी संसाधन उपलब्ध होने पर उन्हें बधाई दिया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, ब्रम्हानंद पांडेय, पवन यादव, सुशील मिश्र, संतोष कुमार, युवा समाजसेवी राजपाल यादव सहित सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।