Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षकों की बैठक में परिषदीय विद्यालयों को निपुण बनाने पर विमर्श

बस्ती। विकासखण्ड हर्रैया के न्याय पंचायत जगदीशपुर के शिक्षकों की मासिक बैठक संविलियन प्राथमिक विद्यालय भदावल के प्रांगण में मंगलवार को डायट मेंटर अजय प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें परिषदीय विद्यालयों को तय समय में विद्यालयों को निपुण बनाने पर विमर्श हुआ। साथ ही डायट मेंटर द्वारा शिक्षा में सुधार के टिप्स भी शिक्षकों को दिए गए।
सर्वप्रथम डायट मेंटर अजय प्रकाश मौर्य ने पिछले जिलास्तरीय बैठक की मुख्य बिंदुओं को साझा किया। इसके बाद दीक्षा प्रशिक्षण व क्विज 5, 5 प्वाइंट टूल किट, स्विफ्ट चौट, संदर्शिका, गतिविधि आधारित शिक्षण, गणित किट का प्रयोग, पपेट के माध्यम से प्रभावी शिक्षण, शिक्षण योजना का निर्माण एवं निर्धारण, शिक्षण योजना क्रियान्वयन हेतु आकलन निर्माण, प्रगति रिपोर्ट, नैट परीक्षा का सफल आयोजन, निपुण लक्ष्य एप का प्रयोग, स्वच्छता अभियान, क्विज आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। शिक्षक संकुल प्रमोद त्रिपाठी, रवीश कुमार मिश्र, आदित्य सिंह और मस्तराम वर्मा द्वारा निपुण लक्ष्य के अन्तर्गत समस्त संचालित कार्यक्रमों को बेहतर क्रियान्वयन हेतु जानकारी दी गई।
बैठक में मुख्य रूप से विद्या सागर वर्मा, ज्ञानदास, देवेंद्र शुक्ल, धर्मनाथ सिंह, साकेत मिश्र, मेराज अहमद, अमित मिश्र, सर्वेश वर्मा, अविनाश सिंह, अनिल कुमार, राकेश सिंह, विजय प्रकाश, राजकुमार सिंह, महेन्द्र वर्मा, सत्य प्रकाश, जगदीप वर्मा, आकांक्षा सिंह, कविता गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।