Tuesday, May 21, 2024
लोकसभा चुनाव 2024

खलीलाबाद संसदीय सीट्स की उम्मीदवारी के लिए भाजपा से राजेश मिश्रा उर्फ मल्लू बाबू ने ठोका दावा

संत कबीर नगर। 62 लोकसभा संशोधित क्षेत्र खलीलाबाद के लिए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र के जेष्ठ पुत्र राजेश मिश्रा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव को अपने द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है,
बताते चलें कि राजेश प्रकाश मिश्रा पूर्व सांसद भारतीय जनता पार्टी तथा नगर सहकारी बैंक लिमिटेड के सचिन भी हैं श्री मिश्र खलीलाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी गणमान्य और सम्मानित लोगों के बीच में अपनी पैठ बनाते हुए बिना भेदभाव के सभी के सुख-दुख में शामिल होते रहते हैं देखना अब यह है कि क्या पार्टी ऐसे लोगों को साफ सुथरी राजनीति करने के लिए कृत संकल्पित होते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में इनको टिकट देती है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा परंतु राजेश मिश्रा द्वारा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव तथा जिले के कार्यकारिणी के बीच खलीलाबाद संसदीय क्षेत्र की दावेदारी के लिए अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर दिया है, वैसे श्री मिश्र किसी परिचय के मोहताज नहीं है इनको तकरीबन हर छोटा बड़ा मल्लू बाबू के नाम से विशेष तौर पर जानता है इतना ही नहीं मल्लू बाबू क्षेत्र की जनता के बीच में उनके सुख-दुख में हमेशा भागीदारी भी करते रहते हैं,
के के मिश्रा जर्नलिस्ट