Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

*मोबाइल रिपेयरिंग सिख कर युवा बनेंगे स्वरोजगारी*

बस्ती। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा ग्रामीण युवाओं को निःशुल्क तीस दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस मौके पर आरसेटी के वरिष्ठ संकाय सदस्य धीरज राय जी ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 फरवरी से शुरू है एवम 15 मार्च तक चलेगा इसमें कुल विभिन्न ब्लॉक से आए 22 प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे है। इन प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के साथ बैंकिंग के बारे भी विस्तार से जिसमे सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना एवम मुद्रा योजना बताया गया एवम जो प्रशिक्षु अभी तक सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना का लाभ नही लिए है उनको इस योजना से जोड़ा जाएगा है जिससे की प्रशिक्षण समाप्त होने पर लाभार्थी ऋण लेकर अपना स्वरोजगार कर उद्यमी बन सके और धीरज जी ने ये भी बताया कि आरसेटी बस्ती को आगामी वित्त वर्ष में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से 1010 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य नेसर बंगलौर द्वारा दिया गया है । मोबाइल का प्रशिक्षण देने आए. नेशनल अकैडमी ऑफ रुडसेटी द्वारा सर्टिफाइड डोमेन स्किल ट्रेनर प्रशांत मिश्रा ने बताया कि मोबाइल के क्षेत्र में किस प्रकार के विस्तार और असीम संभावनाएं हैं वह उन्होंने बताया कि इस 30 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर से संबंधित सभी प्रकार की रिपेयरिंग को संपूर्ण तरीके से सिखाया जाएगा। इस अवसर पर मंजय सिंह आशीष त्रिपाठी, मनोज आदि उपस्थित रहे।।।