Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

विधायक अजय सिंह ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

बस्ती, 19 फरवरी। सदर ब्लाक के सामने आयोजित एक कार्यक्रम में लघु सिंचाई विभाग की ओर से 604 किसानों को पप्सेट का वितरण किया गया। हरैया विधायक अजय सिंह ने कहा किसानों को समृद्ध करना है तो उन्हे संसाधनों से लैस करना होगा। उत्तर प्रदेश सरकार की अनेक योजनायें लगातार किसानों को मजबूती प्रदान कर रही हैं।

उन्होने कहा केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार ने विकसित भारत के एजेण्डे पर कार्य करना शुरू कर दिया है। यह तभी संभव है जब कृषि क्षेत्र को मजबूत किया जाये। किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी तो भारत स्वतः विकसित राष्ट्रों में आ जायेगा। सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला ने सरकार की योजनाओं की सराहना की। ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव व साऊघाट प्रमुख अभिषेक कुमार, सिचाई बन्धु के अध्यक्ष गजेन्द्र मणि त्रिपाठी ने सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जो किसानों से सम्बन्धित हैं।

इस अवसर पर एसोसियेशन ऑफ बोरिंग टेक्निशियन लघु सिंचाई विभाग के अध्यक्ष सुबाष व मंत्री राहुल श्रीवास्तव ने आये हुये किसानों का आभार जताते हुये कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ किसानों को मिलेगा। एक्सईएन सुबाष चन्द, एई गरिमा द्विवेदी, टीकम सिंह, दिलरप कुमार कनौजिया, अम्बुज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। जयप्रकाश, कृष्णचन्द पाण्डेय, रामकुमार, इन्द्रमती, मंगरू, राजेश कुमार, रामशंकर, गुलाबी देवी, राभवन, जगतनरायन, सुहेल अहमद, रामकुमार, हरिश्चन्द चौधरी, महमूद अहमद, रामसेवक, अनिरूद्ध सिंह, अजय शुक्ला सहित तमाम किसान लाभान्वित हुये।