Saturday, May 25, 2024
बस्ती मण्डल

अंतराष्ट्रीय यज्ञ दिवस पर हुआ यज्ञ व योग शिविर का आयोजन

बस्ती। भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति बस्ती के नेतृत्व में सर्वाइकल, स्पाइन व न्यूरो के रोगों के निवारण के लिए आर्य समाज गाँधी नगर बस्ती में चल रहे सात दिवसीय निःशुल्क योग विज्ञान शिविर का आज भ्रामरी, उद्गीथ व प्रणव ध्यान के साथ समापन हो गया। योग प्रशिक्षक सुभाष चन्द्र आर्य ने साधकों को बताया कि इस अवधि में सीखे गये आसन, व्यायाम व प्राणायामों का निरंतरता के साथ दिनचर्या का हिस्सा बनाने पर हम रोगों से बच सकते हैं। इससे पूर्व उन्होंने साधकों को नौकासन, शलभासन, पादवृत्तासन, द्विचक्रिकासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबन्ध आसन, पवनमुक्तासन, शशकासन, वज्रासन, मंडूकासन, मकरासन, मर्कटासन सहित यौगिक जॉगिंग व सूर्य नमस्कार का विधिवत अभ्यास कराते हुए इसके लाभ व सावधानियाँ बताईं। ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि आज अंतरराष्ट्रीय यज्ञ दिवस के अवसर पर जिले की योग कक्षाओं, विद्यालयों, योग शिक्षकों द्वारा घर घर यज्ञ का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर योग शिक्षिका उमा श्रीवास्तव द्वारा आवास विकास कालोनी में, जया पाण्डेय, रश्मि पाण्डेय द्वारा डमरुआ में, गरूण ध्वज पाण्डेय द्वारा राजा बाजार में, शिवश्याम व आदित्यनारायन गिरि द्वारा सुर्तीहट्टा, अजीत पाण्डेय द्वारा मुरलीजोत सहित अनेक स्थानों पर यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जवाहर यादव, आभा मिश्रा, विद्या मिश्रा, आर सी मिश्रा, राधिका चौधरी, हरमिंदर कौर, पुष्पा सिंह, उर्मिला चौधरी, लालपरी यादव, बबली शर्मा, सुनीता राजपूत, रश्मि देवी, रिजवी, राजकुमार गुप्ता, सी पी दुबे, रामप्रकाश, भानू बाबू, एडवोकेट विनय कुमार पाण्डेय, नमिता पाण्डेय, एडवोकेट वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय, एडवोकेट राघवेन्द्र पाण्डेय, एडवोकेट सत्येन्द्र पाण्डेय, गुंजेश्वरी देवी, शशि पाण्डेय सहित अनेक लोग शामिल रहे।