Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

स्वतंत्रता दिवस के समारोह में शामिल हुए छात्रों को SURYA एकेडमी के प्रबंधतंत्र ने किया सम्मानित

संतकबीरनगर। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को आज एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी व प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए समारोह का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत किया।
आपको बता दें कि जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में 15 अगस्त के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई थी। जिसमें शामिल होने वाले छात्रों की हौसला अफजाई के लिए आज प्रबंध तंत्र में समारोह का आयोजन कर इन छात्रों को पुरस्कृत किया। इस दौरान एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरह से 15 अगस्त के अवसर पर एकेडमी के छात्रो द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी थी वह बेहद ही सराहनीय थी। उन्होंने कहा कि छात्रों की हौसला अफजाई करने के लिए आज समारोह का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप इसी तरह निरंतर पूरे मनोयोग से शिक्षण गतिविधियों के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते रहे जिससे कि आपका आने वाला कल और बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि एकेडमी प्रबंध तंत्र लगातार छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए प्रयासरत हैं।