Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

नगर पंचायत नगर बाजार में 1 करोड़ 82 लाख रूपये की लागत से कान्हा गोशाला का होगा निर्माण

नगर बाजार/बस्ती(शकील खान) कान्हा गोशाला नगर पंचायत नगर बाजार के वार्ड नंबर 3 जेपी नगर में 500 गोवंशों के लिए गौशाला का निर्माण किया जाएगा। स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राणा व अधिशासी अभियंता कीर्ति सिंह आदि ने उक्त भूमि का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया।
नगर पंचायत नगर बाजार में आवारा गोवंश के संरक्षण एवं पालने के लिये शासन की योजना के तहत कान्हा गौशाला का निर्माण नगर पंचायत नगर बाजार द्वारा कराया जा रहा है। इस अवसर पर स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही कई योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
निराश्रित पशुओ से निजात दिलाने के लिये स्थाई गौ-शाला बनवाने का वादा किया था जिस क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राणा में ने शासन से गौशाला हेतु बजट की मांग की थी जिस पर शासन द्वारा नगर पंचायत में गौ-शाला निर्माण हेतु एक करोड बयासी लाख का बजट आवंटित किया। बजट प्राप्त होने पर आज वार्ड 3 जे0पी0 नगर में नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अभियंता ने नीव पूजन कर शिलान्यास किया। अपने सम्बोधन में नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा गौ- सेवा से बढ़कर दूसरी कोई सेवा नही है। आप सभी के सहयोग से यह कान्हा गौ-शाला जिले की सबसे अच्छी गौशाला हो इसके लिये आप सभी नगर पंचायत अध्यक्ष का सहयोग करे। इस दौरान वरिष्ठ लिपिक नंदलाल मिश्रा, अरविंद कुमार, सभासद आशीष कुमार सिंह, संदीप कुमार, विरेन्द्र कुमार, तुलसीराम, रामकरण, राजेश पाण्डेय, राज कुमार चौधरी, दिनेश चौरसिया, अखिलेश यादव, प्रेम प्रकाश चौधरी, विंदू लाल, देवेशधर दिवेदी, रजनीश गुप्ता, मकरंद पाण्डेप, संजय कुमार, राम बस, राम चंदर, प्रहलाद सोनकर परशुराम यादव
समेत नगर वासी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।